Last Updated: Monday, December 12, 2011, 13:38
तेहरान : ईरान की एक समचार वेबसाइट ने अपनी खबर में बताया है कि बेरोजगारी भत्ता नहीं मिलने के कारण नाराज एक बेराजगार ने राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद पर जूता फेंक दिया।
राष्ट्रपति के खिलाफ अपमान को प्रकाशित करने वाली शफाफ.आईआर वेबसाइट की खबर अपने आप में दुर्लभ है। यह साइट अहमदीनेजाद के विरोधियों के करीबी मानी जाती है।
वेबसाइट ने जूता उछालने वाले व्यक्ति की पहचान सारी शहर के एक कपड़ा मिल में काम करने वाले मजदूर के तौर पर की है जहां का दौरा राष्ट्रपति कर रहे थे। खबर में बताया गया कि जूते अहमदीनेजाद को लगे नहीं।
(एजेंसी)
First Published: Monday, December 12, 2011, 19:35