Last Updated: Wednesday, February 22, 2012, 17:58
माले : मालदीव की नयी सरकार ने बुधवार को मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष अहमद सलीम का दक्षेस के महासचिव पद के लिए चयन किया।
धियाना सईद द्वारा पिछले माह इस्तीफा दिए जाने के बाद यह पद रिक्त हो गया था। दक्षेस की पहली महिला महासचिव धियाना ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद के साथ मतभेदों के चलते इस्तीफा दिया था।
उन्होंने आपराधिक अदालत के प्रमुख न्यायाधीश अब्दुल्ला मोहम्मद की गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताते हुए सार्वजनिक रूप से इसकी निंदा की थी।
एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि सलीम को महासचिव नियुक्त किए जाने की प्रक्रिया जारी है और इस संबंध में एक नियुक्ति पत्र जल्द ही भेजा जाएगा। सलीम विदेश सेवा में भी अतिरिक्त समय तक अपनी सेवाएं दे चुके हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 22, 2012, 23:28