आंतरिक मामलों में दखल न दे यूएस: चीन - Zee News हिंदी

आंतरिक मामलों में दखल न दे यूएस: चीन



बीजिंग : चीन ने मंगलवार को अमेरिका को चेतावनी दी कि वह मानवाधिकार के मुद्दे की आड़ में उसके आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप करना बंद करे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिउ विमिन ने कहा, चीन समानता और पारस्परिक सम्मान के आधार पर मानवाधिकार के मुद्दे पर अमेरिका के साथ वार्ता के लिए इच्छुक है।

लिउ ने कहा, लेकिन हम मानवाधिकार मुद्दे के बहाने अपने आंतरिक मामलों में अमेरिकी हस्तक्षेप के सख्त खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका को मानवाधिकार को लेकर हम पर उंगली उठाना बंद करना चाहिए और खुद की मानवाधिकार समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने लिउ के हवाले से बताया कि चीनी सरकार सभी नैतिक संगठनों के लोगों के मौलिक अधिकारों तथा कानून के अनुसार अपने नागरिकों की धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा को अत्यंत महत्व देता है और जगजाहिर है कि चीन मानवाधिकारों की रक्षा के मामले में बड़ी उपलब्धियां हासिल कर चुका है।

गौरतलब है कि लिउ की यह टिप्पणी अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन एक बयान के बाद आई है, जिसमें उन्होंने मानवाधिकार दिवस से पूर्व मानवाधिकार और इंटरनेट की स्वतंत्रता के बारे में चर्चा की थी।

चीन में अमेरिकी राजदूत गैरी लॉक ने भी हाल ही में चीन से अपील की थी कि वह अपने मानवाधिकारों के रिकार्ड में सुधार लाए। उन्होंने एक उदाहरण के तौर पर लिउ जियाओबो के मामले का जिक्र किया जिस कारण चीन की कमी उजागर हुई थी।

ज्ञात हो कि लिउ जियाओबो ने एक घोषणापत्र तैयार की थी जिसमें उन्होंने चीन में राजनीतिक सुधार और अधिकारों की रक्षा का आह्वान किया था। उन्हें वर्ष 2010 के नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाजा गया था।  (एजेंसी)

First Published: Tuesday, December 13, 2011, 21:44

comments powered by Disqus