Last Updated: Monday, March 19, 2012, 18:40
येरूशलम : अल्बर्ट आइंस्टाइन के अभिलेखागार की सभी 80,000 सामग्रियों को ऑनलाइन किया जाएगा। इनमें दर्जन प्रेमिकाओं के साथ पत्राचार, बीमार मां को भेजा गया पत्र शामिल है।
हिब्रू यूनिवर्सिटी ऑफ यरूशलम के पास यह संग्रह है। विश्वविद्यालय उनके वैज्ञानिक शोधों, अरब इस्राइली विवाद और परमाणु निशस्त्रीकरण सहित सामाजिक मुद्दों पर पत्रों और अन्य पाठ्यों को इंटरनेट पर धीरे धीरे प्रकाशित कर रहा है।
अभिलेखागार ने आज बताया कि आज के ऑनलाइन प्रकाशन से दुनिया भर के विद्वान आइंस्टाइन के अनुसंधान पत्रों तक सीधे पहुंच पाएंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 20, 2012, 00:10