Last Updated: Monday, February 20, 2012, 08:27
वियना : संयुक्त राष्ट्र के एक वरिष्ठ परमाणु अधिकारी ने ईरान के साथ उसके परमाणु हथियारों को लेकर संदिग्ध गोपनीय काम के बारे में आगामी बातचीत को लेकर उम्मीद जताई है, लेकिन शब्दों का चयन बहुत सोच समझ कर करते हुए यह भी कहा है कि बैठक की सफलता की आशा कम ही है।
हर्मन नकायर्ट्स की इस टिप्पणी से साफ लगता है कि अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को ईरान के इस मुद्दे पर बातचीत करने की उम्मीद नहीं है। आईएईए का एक दल एक माह से भी कम समय में दूसरी बार ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर उससे बातचीत करने के लिए तेहरान जाने वाला है।
दौरे से पहले वरिष्ठ राजनयिकों ने कहा कि रूस और चीन तेहरान से आईएईए के दल के साथ सहयोग करने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। इसके लिए मास्को और बीजिंग उच्च स्तरीय कूटनीति का उपयोग कर ईरान को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ये दोनों देश ईरान के रणनीतिक और आर्थिक साझेदार हैं, जिन पर परमाणु कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा डाले जा रहे दबाव से बचने के लिए ईरान परंपरागत रूप से भरोसा करता है। आईएईए का दल एक फरवरी को भी बातचीत के लिए तेहरान गया था लेकिन उसे नाकामी ही हाथ लगी थी।
(एजेंसी)
First Published: Monday, February 20, 2012, 13:57