Last Updated: Sunday, August 26, 2012, 13:44
वाशिंगटन : अमेरिका के आव्रजन एवं सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) विभाग के कम से कम तीन कर्मचारियों ने ओबामा प्रशासन की एक वरिष्ठ अधिकारी पर यौन र्दुव्यचवहार का आरोप लगाया है।
आईसीई चीफ ऑफ स्टाफ सुजान बार पर आरोप है कि उन्होंने एक पुरुष सहकर्मी को ‘‘सेक्सी’’ कहा और उसकी शारीरिक रचना के बारे में व्यक्तिगत सवाल पूछे । उन पर कोलंबिया के बगोटा की यात्रा के दौरान एक पुरुष सहकर्मी को यौन क्रिया संबंधी पेशकश करने का भी आरोप है । सुजान बार छुट्टी पर हैं और आरोपों की जांच हो रही है । (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 26, 2012, 13:44