Last Updated: Thursday, March 28, 2013, 19:57

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मीर हजार खान खोसो ने 11 मई को प्रस्तावित चुनाव को ‘बड़ी चुनौती’ करार देते हुए कहा है कि सुरक्षा अधिकारियों को चुनाव को निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने चाहिए। खोसो ने एक बैठक के दौरान यह टिप्पणी की। इस बैठक में गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने उन्हें आंतरिक सुरक्षा की स्थिति और चुनावों के इंतजाम के बारे में जानकारी दी।
कार्यवाहक प्रधानमंत्री खोसो के कार्यालय की ओर से जारी बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ‘आम चुनाव एक बड़ी चुनौती है और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क और निष्पक्ष रहना चाहिए ताकि आगामी चुनाव को हर संभव तरीके से निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराया जा सके।’
खोसो ने कहा कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने को प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने गृह मंत्रालय को आदेश दिया कि ‘इस राष्ट्रीय उद्देश्य को पूरा करने के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए जाएं।’ अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को सूचित किया कि चुनाव के लिए गृह मंत्रालय पूरी तरह तैयार है और सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, March 28, 2013, 19:57