आग हादसे के पीड़ितों के लिए उपचार सामग्री भेजेगा अर्जेंटीना

आग हादसे के पीड़ितों के लिए उपचार सामग्री भेजेगा अर्जेंटीना

आग हादसे के पीड़ितों के लिए उपचार सामग्री भेजेगा अर्जेंटीना ब्यूएनोस ऐरेस : ब्राजील में आग हादसे में गंभीर रूप से झुलसे लोगों के इलाज के लिए अर्जेंटीना वहां स्किन ग्राफ्ट्स (झुलसे एवं क्षतिग्रस्त त्वचा के उपचार के लिए सामग्री) भेजेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह घोषणा की।

ज्ञात हो कि दक्षिण ब्राजील के सांता मारिया शहर स्थित विश्वविद्यालय के छात्रों से खचाखच भरे एक नाइटक्लब में आग लगने से कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई और और सैकड़ों अन्य घायल हो गए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता गैब्रिएल येदलिन ने बताया, ‘स्किन ग्राफ्ट्स की जितनी संख्या संभव हो सकती है, हम ब्राजील भेजेंगे। हम इस उपचार सामग्री को शीघ्र ब्राजील भेजेंगे।’

ब्राजील के अधिकारियों ने बताया कि यूरोपीय और लातिन अमेरिकी सम्मेलन में भाग लेने चिली गईं राष्ट्रपति डिल्मा रौसेफ ने अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी है और वे सांता मारिया आ रही हैं। घटना के वक्त वहां विश्वविद्यालय की ओर से छात्रों के लिए आयोजित पार्टी चल रही थी जिसमें रॉक बैंड ‘पायरोटेक्नीक’ का उपयोग कर रहा था।

सांता मारिया के अग्निशमन विभाग के प्रमुख गुइदो द मेलो का कहना है कि आग लगने के बाद भगदड़ मच गई जिसमें काफी लोगों की दबने से और कई लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। एक अखबार के अनुसार, ज्यादातर लोगों के मौत की वजह दम घुटना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 28, 2013, 17:05

comments powered by Disqus