Last Updated: Monday, January 21, 2013, 10:54
ज़ी न्यूज ब्यूरोवाशिंगटन: बराक ओबामा ने रविवार को व्हाइट हाउस में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। अमेरिकी संविधान के मुताबिक, उन्हें 20 जनवरी की दोपहर तक राष्ट्रपति पद की शपथ लेनी थी।
रविवार होने की वजह से यह शपथ व्हाइट हाउस के ब्लू रूम में एक बेहद सादे कार्यक्रम में ली गई, लेकिन इसके बाद आज एक रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा, जहां वह भाषण देंगे और लाखों लोगों के बीच दोबारा शपथ लेंगे।
2009 में ओबामा का पहला शपथ ग्रहण समारोह देखने के लिए करीब 20 लाख लोग वाशिंगटन में जमा हुए थे। उम्मीद की जा रही है कि इस बार भी समारोह को देखने लाखों लोग वाशिंगटन पहुंचेंगे।
अमेरिकी संविधान के 20वें संशोधन के तहत राष्ट्रपति के कार्यकाल की शुरुआत चार मार्च से बदलकर 20 जनवरी कर दी गयी था। संशोधन के तहत नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी को दोपहर में शुरू होता है। हालांकि ऐतिहासिक रूप से शपथ ग्रहण समारोहों का आयोजन रविवार के दिन नहीं किया जाता है क्योंकि इस दिन अदालतें और अन्य सार्वजनिक संस्थान खुले नहीं रहते हैं। इसके परिणामस्वरूप अमेरिका संविधान की आवश्यकताओं के अनुरूप ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बाइडेन को आज आधिकारिक रूप से शपथ दिलायी गई लेकिन समारोहपूर्ण ढंग से शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को अमेरिकी कांग्रेस भवन के वेस्ट स्टेप्स में आयोजित होगा।
First Published: Monday, January 21, 2013, 10:54