आज रात होगी किताबों की बारिश - Zee News हिंदी

आज रात होगी किताबों की बारिश

 

न्यूयॉर्क : अमेरिका में ‘वर्ल्ड बुक नाइट’ में आज हजारों कस्बे और शहर भाग ले रहे हैं और इस दौरान करीब 25 लाख मुफ्त किताबें दान में दिए जाने की उम्मीद है।

 

इसमें सुजान्न कोलिंस की ‘द हंगर गेम्स’, शेर्मन एलक्सी की ‘द एबसोल्यूटली ट्रू डायरी ऑफ ए पार्ट टाइम इंडियन’, माइकल कोनेली की ‘ब्लड वर्क’ और लीफ इंगर की ‘पीस लाइक ए रीवर’ जैसी कृतियों का नाम शुमार है।

 

लेखक इंगर ने कहा, इसमें शामिल होकर मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं। लोगों को पढने के लिए पुराने दिनों की ओर लौटने के लिए प्रेरित करना एक चुनौती समान प्रतीत होता है। वर्ल्ड बुक नाइट का आयोजन 2011 में स्काटलैंड में इडेनबर्ग के कोनोनगेट बुक्स के प्रबंध निदेशक जेमी बींग ने किया था। इस साल जर्मनी, आयरलैंड, ब्रिटेन के साथ ही अमेरिका भी इसमें भागीदारी कर रहा है।

 

बहरहाल, कुछ ब्रिटिश प्रकाशकों ने आयोजन के कारण किताबों की बिक्री पर असर की बात कही थी लेकिन वर्ल्ड बुक नाइट को अमेरिका के सबसे बड़े प्रकाशक और अमेरिकन बुकसेलर्स एसोसिएशन का भी समर्थन मिला है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, April 23, 2012, 12:55

comments powered by Disqus