आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: जरदारी

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: जरदारी

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी: जरदारी इस्लामाबाद: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने देश को हर प्रकार के भीतरी और बाहरी खतरों से बचाने और आतंकवाद से लड़ाई में नए संकल्प का आह्वान किया है।

पाकिस्तान के वाषिर्क रक्षा दिवस पर जरदारी ने अपने बयान में कहा कि हम मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले हमारे बेटे बेटियों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करें। उनका बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाएगा। राष्ट्रपति जरदारी के बयान का हवाला देते हुए एक एजेंसी कहा कि देश इस समय आतंकवादियों की मौजूदा समस्या के अलावा चरमपंथियों और कट्टरपंथियों के नए और ज्यादा गंभीर समस्या से जूझ रहा है और ऐसे में इस वर्ष छह सितंबर की भावना को आत्मसात करना पहले से कहीं अधिक आवश्यक है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 6, 2013, 16:24

comments powered by Disqus