Last Updated: Monday, October 3, 2011, 15:06
वाशिंगटन। पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने रविवार को उस आरोप पर अमेरिका पर पलटवार किया कि पाकिस्तान ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में बहुत कुछ नहीं किया है। हिना ने अमेरिका को याद दिलाया कि अफ-पाक क्षेत्र में आतंकवाद के 'राक्षस' का वित्तीय पोषण उसी ने किया था और अब उनका देश (पाकिस्तान) उसका सफाया करने में अकेला रह गया है।
खार ने कहा कि क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संयुक्त सहयोग से लड़ी जा रही है तथा उनके देश की भूमिका को अलग करके देखना पक्षपातपूर्ण है। उन आरोपों पर कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने पर्याप्त कदम नहीं उठाए हैं और कुछ खास नहीं किया, हिना ने कहा कि अमेरिका को भी इस बारे में अभी बहुत कुछ करने की आवश्यकता है। सीएनएन से बातचीत में खार ने कहा, हम कड़े रूप से इनकार करते हैं और हम ऐसा समझते हैं कि यह पूर्ण रूप से असत्य है। यह एक पक्षपातपूर्ण वक्तव्य है और हमने इस पर सबसे ज्यादा कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विदेश मंत्री ने इन आरोपों का भी खंडन किया कि कबाइली इलाकों में पनाह पाए आतंकी समूह जो अमेरिकन, पश्चिमी नागरिकों और सीमा पार भारतीयों के खिलाफ हमले करते हैं, पाकिस्तान उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। विदेश मंत्री ने कहा कि रोजाना आतंक के खिलाफ संघर्ष में सबसे ज्यादा त्याग पाकिस्तानियों को ही करना पड़ा है। हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ पाकिस्तान की ओर से कभी कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के उल्लेख पर खार ने कहा कि, वे इस बात को पूर्णतया नकारती हैं। इस संदर्भ में कई कार्य हैं, जिसे अमेरिका को करना अभी बाकी है। खार ने यह भी कहा कि इस क्षेत्र में आतंकवाद को पाकिस्तान ने नहीं खड़ा किया बल्कि आतंकवाद को पनपने में अमेरिका सहित विश्व की कई शक्तियों ने वित्त पोषण किया और सहायता दी.
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 3, 2011, 20:36