Last Updated: Monday, January 21, 2013, 18:26
लाहौर : मुम्बई हमले के साजिशकर्ता एवं लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे के बयान को अपने पक्ष में भुनाते हुए सोमवार को कहा कि पाकिस्तानी संगठनों द्वारा आतंकवाद फैलाने के भारतीय ‘दुष्प्रचार’ की पोल अब खुल गई है।
शिंदे द्वारा भाजपा एवं आरएसएस पर आतंकवादी शिविर चलाने एवं हिंदू आतंकवाद फैलाने के आरोप लगाए जाने के अगले ही दिन सईद ने यहां तक आरोप लगा दिया कि पाकिस्तान में सभी तरह के आतंकवाद में भारतीय संगठन शामिल हैं।
उसने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय हमेशा पाकिस्तानी संगठनों के खिलाफ दुष्प्रचार चलाते रहे लेकिन अब वे बेनकाब हो गए हैं।
उसने दावा किया,‘भारत ने हमें मुम्बई हमले में फंसाने की कोशिश की लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी अदालतों में हमारे खिलाफ कुछ साबित नहीं हो पाया।’
जमात उद दवा की अगुवाई कर रहा सईद यहीं नहीं रूका। उसने यह बेहूदी मांग भी कर डाली कि पाकिस्तान सरकार को इस बात का प्रयास करना चाहिए कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद भारत को ‘आतंकवादी राज्य’ घोषित करे।
वैसे खुद सईद पर अमेरिका ने एक करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 21, 2013, 18:25