आतंकवाद पर भारत और नेपाल के बीच सहमति

आतंकवाद पर भारत और नेपाल के बीच सहमति

काठमांडो : भारत और नेपाल ने आतंकवाद से मुकाबला करने और मानव, मादक द्रव्यों एवं जाली नोटों की तस्करी जैसी आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान पर सहमति जताई है। गृहसचिव आर. के. सिंह और उनके नेपाली समकक्ष नवीन कुमार घिमीरी के बीच कल यहां संपन्न गृहसचिव स्तरीय वाषिर्क वार्ता में दोनों पक्ष सीमा क्षेत्र पर सतर्कता और सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए।

नेपाल के गृहमंत्रालय की ओर से कल जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार दिन भर चली इस बैठक में सीमा प्रबंधन, सीमा के दोनों तरफ रह रहे लोगों की सुरक्षा और समस्याओं पर प्रमुखता के साथ चर्चा की गई। बैठक में दोनों पक्षों ने मानव और मादक द्रव्यों तथा जाली भारतीय करेंसी की तस्करी और अवैध पदाथरें के कारोबार से निबटने पर सहमति जताई।

भारत ने पहले नेपाल से साथ खुली सीमा पर घुसपैठ के कई नए रास्ते बनने पर चिंता जतायी थी। गृह सचिव आर. के. सिंह और नेपाल के गृह सचिव नवीन कुमार घिमिरी ने बैठक में अपने-अपने देशों के प्रतिनिधिमंडलों की अध्यक्षता की।

संयुक्त सचिव (उत्तर) अखिलेश मिश्र और नेपाल में भारत के राजदूत जयंत प्रसाद भी शाम तक चली इस बैठक में मौजूद थे । बैठक के दौरान अन्य मुद्दे जैसे नेपाली सुरक्षा एजेंसियों की क्षमताओं को बढ़ाने और भारत की मदद से नेपाल में पुलिस अकादमी की स्थापना पर भी बातचीत हुई। भारत ने कारा प्रबंधन, आव्रजन प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन से जुड़े नेपाली सुरक्षाकर्मियों को प्रशिक्षण देने और नेपाल पुलिस अकादमी के उन्नयन में सहायता प्रदान करने पर भी सहमति जताई।

दोनों पक्षों ने खस्ताहाल सीमा खंभों की मरम्मत और पुनर्निर्माण करने तथा सरहद पार आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए नेपाल के सशस्त्र पुलिस बल की क्षमता सुदृढ़ करने और भारत के सीमा सुरक्षा बल का विस्तार करने पर सहमति जताई। इससे पहले, भारत और नेपाल के बीच गृह सचिव स्तर की वार्ता जनवरी 2012 में नयी दिल्ली में हुई थी। उसमें किए गए फैसलों के कार्यान्यन में हुई प्रगति की भी इस बैठक में समीक्षा की गई । (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 2, 2013, 16:56

comments powered by Disqus