आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे सार्क देश - Zee News हिंदी

आतंकवाद से मिलकर लड़ेंगे सार्क देश

आदू (मालदीव) : भारत सहित दक्षिण एशिया के आठ देशों के क्षेत्रीय समूह दक्षेस का शिखर सम्मेलन शुक्रवार को राजनीतिक और वित्तीय मुद्दों पर सहयोग प्रगाढ़ बनाने के निर्णय के साथ संपन्न हो गया। दो दिन के सम्मेलन में शीर्ष नेताओं ने सभी प्रकार के आतंकवाद से निपटने तथा सदस्य देशों के बीच व्यापार बढ़ाने के कुछ नए कदमों और सहयोग के नए समझौतों पर सहमति जताई।

 

सम्मेलन में सदस्य देशों के बीच मुक्त व्यापार व्यवस्था के प्रोत्साहन के लिए गैर-प्रशुल्क बाधाओं को दूर करने तथा आयात शुल्क की दरों में कमी किये जाने पर विचार करने का निर्णय किया गया। दो दिन के शिखर सम्मेलन के समापन के बाद आठ सदस्यीय समूह ने ‘आदू घोषणा पत्र’ जारी किया। इस घोषणा पत्र में कहा गया है कि संगठन आतंकवाद के निरंतर खतरा बने होने को लेकर चिंतित है।

 

आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई तथा इसे जड़ से खत्म करने के लिए शिखर बैठक में अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद पर संयुक्त राष्ट्र व्यापक सम्मेलन को जल्दी तार्किक परिणति तक पहुंचाने का आह्वान किया गया। साथ ही आपराधिक मामलों में पारस्परिक समझौते पर दक्षेस सम्मेलन को मंजूरी प्रक्रिया को पूरा करने का भी आह्वान किया गया।

 

नेताओं ने जिन समझौतों पर हस्ताक्षर किए उनमें प्राकृतिक आपदा पर त्वरित प्रतिक्रिया, बीज बैंक, मल्टीलेटरल एरेंजमेंट आन रिकॉगनिशन ऑफ कनफार्ममिटी एसेसमेंट एंड आन इंप्लीमेंटेशन ऑफ रीजनल स्टैंडर्ड शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 12, 2011, 00:05

comments powered by Disqus