Last Updated: Friday, August 2, 2013, 23:57

वाशिंगटन : अमेरिका ने अलकायदा के आतंकवादी खतरे के मद्देनजर अपने नागरिकों को खासतौर पर मध्य पूर्व और उत्तर अफ्रीका सहित दुनिया भर में यात्रा करने के दौरान अलर्ट रहने को कहा है।
विदेश विभाग ने एक बयान में कहा, ‘मौजूदा सूचना से पता चलता है कि अलकायदा और इससे जुड़े संगठनों ने क्षेत्र में और इसके बाहर आतंकवादी हमले की योजना बनाना जारी रखा है और इस तरह वे अब से लेकर अगस्त के अंत तक हमले की कोशिश पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं।’
विदेश विभाग ने अमेरिकी नागरिकों को खासतौर पर मध्य पूर्व और उत्तर अफ्रीका में आतंकवादी खतरों की संभावनाओं के बारे में आगाह किया है जो संभवत: अरब प्रायद्वीप से हो सकता है।
बयान में कहा गया है कि दुनिया भर में यात्रा अलर्ट 31 अगस्त तक रहेगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 2, 2013, 23:57