Last Updated: Monday, May 14, 2012, 12:14
वाशिंगटन : अमेरिकी की एक वरिष्ठ सीनेटर ने जोर देकर कहा है कि अलकायदा के बम बनाने वाले आतंकियों को खत्म कर देना चाहिए। उन्होंने हक्कानी नेटवर्क और अफगान तालिबान जैसे आतंकवादी संगठन को शरण देने को लेकर पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा है।
सीनेटर डायना फेनस्टेन ने बताया कि पाकिस्तान में आतंकवादियों की पनाहगाह एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि तालिबान की पाकिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह है और पाकिस्तानी इसको लेकर कुछ नहीं कर रहे हैं। डायना ने कहा कि यह बड़ी समस्या है और मेरा मानना है कि हक्कानी को लेकर पाकिस्तान की कार्रवाई अफगानिस्तान के लिए महत्वपूर्ण है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, May 14, 2012, 21:44