Last Updated: Monday, October 1, 2012, 15:29
खोस्त (अफगानिस्तान) : अफगान-नाटो के पैदल गश्तीदल पर सोमवार को एक आत्मघाती हमले में नाटो के तीन सैनिकों और एक दुभाषिया समेत कम से कम 14 लोग मारे गये। प्रांतीय गवर्नर कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया, पूर्वी शहर खोस्त के बाजार में हुये इस हमले में चार अफगान पुलिसकर्मी और छह नागरिकों की भी मौत हो गयी, जबकि 37 लोग घायल हो गए। तालिबान के चरमपंथी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
आज सुबह करीब 8:30 बजे आत्मघाती हमलावरों ने खोस्त शहर के भीड-भाड़ वाले इलाके में अफगान एवं नाटो के संयुक्त पैदल गश्ती दल को निशाना बनाया। राज्यपाल के कार्यालय से जारी बयान के मुताबिक इस हमले में तीन पुलिसकर्मी और 37 नागरिक घायल हो गए, जबकि छह नागरिक और त्वरित कार्रवाई बल के एक कमांडर समेत चार पुलिसकर्मी मारे गए।
अस्पताल सूत्रों ने इस हमले में 10 अफगान नागरिकों के मारे जाने और 60 व्यक्तियों के घायल होने की बात कही है।
अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो के अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल ने इस हमले में नाटो के तीन कर्मचारियों और आईएसएएफ के एक दुभाषिया के मारे जाने की पुष्टि की है।
तालिबान के इस्लामी संगठन ने अपनी बेवसाइट में बताया कि यह आत्मघाती हमला कुंदुज निवासी मुजाहिद सदस्य शोहेब द्वारा अंजाम दिया गया। उन्होंने इस हमले में आठ विदेशी और छह अफगानी सैनिकों के मारे जाने का दावा किया है। अफगानिस्तान में इस समय नाटो के करीब 1,00,000 सैनिक हैं, जो तालिबानी विद्रेाहियों से लड़ रहे हैं। नाटो सैनिकों को 2014 के अंत तक वहां से हटाया जाना है। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 15:29