Last Updated: Tuesday, November 8, 2011, 14:09
बीजिंग : चीन ने मंगलवार को तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा पर पलटवार करते हुए कहा कि वे आत्मदाह को महिमामंडित तथा बीजिंग की छवि को धूमिल कर रहे हैं। दलाई लामा ने हाल में जापान में चीनी नीति को लेकर बौद्व भिक्षु और भिक्षुणियों के आत्मदाह को सांस्कृतिक नरसंहार की संज्ञा दी थी।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने इस पर कहा कि ऐसे बयान जो आत्महत्या को महमामंडित करते है। वे केवल अन्य लोगों को उकसाने वाले हैं। उन्होंने कहा, दलाई लामा हमेशा अन्य देशों के अपने दौरों का इस्तेमाल तिब्बत की आजाद में अपनी स्थिति को मजबूत करने तथा चीनी सरकार की छवि धूमिल करने के लिए करते रहे हैं।
चीन ने मंगलवार को मंगोलिया से कहा कि वह दलाई लामा को चीन विरोधी गतिविधियों के लिए मंच सुलभ न कराए। तिब्बती आध्यात्मिक गुरू जापान से बौद्धधर्मावलम्बी मंगोलिया पहुंचे। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हांग लेई ने संवाददाताओं से कहा, चीन हमेशा से किसी भी रूप में चीन विरोधी गतिविधियों के लिये दलाई लामा को मंच मुहैया कराने का विरोध करता रहा है। उन्होंने कहा कि हम पहले ही मंगोलियाई पक्ष को अपना रूख जता चुके हैं।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 8, 2011, 19:39