Last Updated: Saturday, May 4, 2013, 20:46

तेहरान : भारत और ईरान ने शनिवार को दोनों देशों के बीच संपर्क बढ़ाने के साथ-साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने का निर्णय किया है और इसके लिए भारत सरकार सामरिक रूप से महत्वपूर्ण चाहबहार बंदरगाह के उन्नयन में भागीदार बनेगी।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद और ईरान के विदेश मंत्री अली अकबर सालेही के बीच संयुक्त आयोग की रूपरेखा के अनुरूप हुई बैठक में दोनों पक्ष भारत, ईरान और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय पारगमन समझौते पर काम करने को लेकर भी सहमत हुए हैं।
बैठक में यह भी रेखांकित किया गया कि समझौते के मसौदे पर काम जल्दी ही शुरू हो जाना चाहिए।
दोनों पक्षों में व्यापारिक संबंध बढ़ाने और लोगों के बीच आपसी संपर्क बेहतर बनाने के संबंध में भी बातचीत हुई। इसी क्रम में सरल वीजा प्रणाली की जरूरत भी महसूस की गई।
बैठक में खुर्शीद ने चाहबहार बंदरगाह के उन्नयन में भागीदार बनने के भारत के निर्णय से ईरान को अवगत कराया। उन्होंने ईरानी पक्ष को बताया कि भारत सरकार ने इस परियोजना को सैद्धांतिक तौर पर मंजूरी दे दी है।
इस परियोजना की लागत और अन्य पक्षों पर आगे विचार करने के लिए भारतीय जहाजरानी मंत्रालय के सचिव तेहरान जाएंगे। तेहरान ने रेखांकित किया कि यह परियोजना सिर्फ ईरान और अफगानिस्तान के लिए नहीं बल्कि पूरे मध्य एशिया के लिए महत्वपूर्ण है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, May 4, 2013, 20:46