आपसी रिश्तों को प्रमुखता देंगे चीन-रूस

आपसी रिश्तों को प्रमुखता देंगे चीन-रूस

आपसी रिश्तों को प्रमुखता देंगे चीन-रूस बीजिंग : भारत के साथ सामरिक सम्बंध मजबूत बनाने के उद्देश्य से अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पेनेटा जहां मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचे, वहीं चीन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का जोरदार स्वागत किया है।

वर्ष 2000 में पहली बार सत्ता में आने वाले पुतिन की बीजिंग की यह आठवीं यात्रा है। पुतिन चीन के नेताओं से बात करने और शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) में भाग लेने मंगलवार सुबह बीजिंग पहुंचे।

समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक पुतिन एवं चीन के राष्ट्रपति हू जिंताओ के बीच मुलाकात के बाद दोनों देशों ने अपने रिश्तों को मजबूत बनाने का वादा किया।

समझा जाता है कि दोनों देशों ने आपसी राजनीतिक, आर्थिक एवं सैन्य सम्बंधों को मजबूत बनाने और सीरिया तथा ईरान जैसे अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर अपने रुख को लेकर बातचीत की।

समाचार एजेंसी के मुताबिक पुतिन के साथ बैठक के बाद हू ने कहा, पुतिन और मैं आपसी सम्बंधों के विकास से राजनयिक प्रमुखता के साथ व्यवहार करने पर सहमत हुए। उन्होंने कहा कि चीन-रूस सम्बंधों में दोनों पक्षों के संयुक्त प्रयासों से हाल के वर्षों में सकारात्मकता, मजबूती और स्थिरता आई है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 22:24

comments powered by Disqus