Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 11:35
वाशिंगटन : ओसामा बिन लादेन की तलाश में सीआईए की मदद करने वाले पाकिस्तानी डॉक्टर को अमेरिकी नायक के तौर पर स्वीकार करने के लिए अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में प्रस्ताव पेश किया गया है।
अमेरिकी हमले में लादेन के मारे जाने के तीन हफ्तों बाद डॉ. शकील आफरीदी को अल कायदा आतंकी के परिसर की पहचान करने और अमेरिका को तलाश में मदद करने के लिए पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। प्रस्ताव में उनकी जेल से रिहाई की भी मांग की गई है।
कैलीफोर्निया से कांग्रेस सदस्य डाना रोहराबचेर सहित नौ अन्य कांग्रेस सदस्यों ने आफरीदी को अमेरिकी नायक के तौर पर स्वीकार करने और उन्हें पाकिस्तानी हिरासत से तत्काल रिहा करने की मांग के लिए प्रस्ताव पेश किया। रोहराबचेर यूरोप, यूरेशिया और उभरती चुनौतियों पर सदन की विदेश मामलों की उपसमिति के अध्यक्ष हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 11:35