आमी बेरा ने रचा इतिहास, कांग्रेस चुनाव जीता

आमी बेरा ने रचा इतिहास, कांग्रेस चुनाव जीता

वाशिंगटन : आमी बेरी कैलीफोर्निया से कांग्रेस चुनाव जीतकर अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाले तीसरे भारतीय अमेरिकी बन गए हैं। हालांकि मतगणना अभी चल ही रही है लेकिन अब तक मिले नतीजों के आधार पर स्थानीय दैनिक सैक्रोमेंटो बी ने कहा कि कैलीफोर्निया के सातवें कांग्रेस डिस्ट्रिक्स के लिए छह नवंबर को हुए चुनाव में उन्होंने निवर्तमान रिपब्लिकन सांसद डान लंग्रेन को हराया है।

सैक्रोमेंटो काउंटी रजिस्ट्रार ऑफ वोट्स ने शुक्रवार को घोषणा की बेरा ने लंग्रेन के खिलाफ अपनी अच्छी बढ़त बना ली है और वह उनसे 2.2 फीसदी तथा 5,696 मतों से आगे चल रहे हैं। हर मत की गणना के साथ बेरा आगे निकल रहे हैं। छह नवंबर को बेरा महज 184 मतों से आगे थे जो मंगलवार को बढ़कर 3,800 हो गए।

बेरा ने एक बयान में कहा कि यह तेजी से स्पष्ट होता जा रहा है कि सैक्रोमेंटो के मतदाता नेतृत्व परिवर्तन चाहते हैं ताकि निर्वाचित नेता उनका पहले ख्याल रखे। हमारी बढ़त लगातार बढ़ती जा रही है और हमें विश्वास है कि यह चुनाव हमारे पक्ष में होगा। बेरा प्रतिनिधि सभा के लिए चुने जाने वाले तीसरे भारतीय होंगे। इससे पहले दलीप सिंह सौंध 1950 के दशक में तथा बॉबी जिंदल भी उसके सदस्य रहे थे। जिंदल अब लुइसियाना के गर्वनर हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 16, 2012, 11:29

comments powered by Disqus