आयरिश अस्पताल पर केस करेंगे सविता के पिता

आयरिश अस्पताल पर केस करेंगे सविता के पिता

लंदन : भारतीय दंत चिकित्सक सविता हलप्पनवार के पिता आयरलैंड के उस अस्पताल के खिलाफ मुकदमा करेंगे जहां गर्भपात करने से कथित तौर पर इंकार कर दिए जाने के कारण उनकी बेटी की मौत हो गई थी।

आंदनप्पा यालगी ने एक समाचार पत्र से कहा कि मेरा मानना है कि हमें आयरशि सरकार से कभी इंसाफ नहीं मिलेगा इसलिए हम निश्चित तौर पर यूनिवर्सिटी हास्पिटल गैलवे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब तक किसी ने भी मेरी बेटी की मौत की असली वजह के बारे में नहीं बताया। मैं तहकीकात से संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि यह सच्चाई सामने नहीं आई कि किस वजह से मेरी बेटी की मौत हुई। मेरा मानना है कि इस मामले में वहां की सरकार और चिकित्सकों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए, लेकिन फिलहाल कोई ऐसा नहीं कर रहा है।

बीते साल अक्तूबर में 31 साल की सविता की मौत हुई थी। उस वक्त वह 17 सप्ताह के गर्भ से थीं। सविता के पति प्रवीण हलप्पनवार ने पहले ही कह दिया है कि वह इस मामले को यूरोपीय न्याय अदालत में ले जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 25, 2013, 00:29

comments powered by Disqus