आसिफ अली जरदारी से कोई गिला-शिकवा नहीं: शरीफ

आसिफ अली जरदारी से कोई गिला-शिकवा नहीं: शरीफ

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज कहा कि उन्हें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से कोई गिला शिकवा नहीं है। 11 मई को चुनाव के बाद पीएमएल-एन नेता की आज पहली बार राष्ट्रपति से मुलाकात हुई। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए शरीफ ने कहा कि उन्हें जरदारी से कोई गिला शिकवा नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति के इस्तीफे की कोई मांग नहीं की है। शरीफ ने कहा कि हमारे मन में अपना हित नहीं बल्कि पाकिस्तान का हित है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के समक्ष समस्याओं के हल के लिए सबको मिलकर काम करना होगा। शरीफ ने कहा कि पीपीपी और पीएमएल-एन के बीच 2006 में हस्ताक्षर किये गये लोकतंत्र के समझौते को पूरी तरह से लागू किया जायेगा। जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी को आम चुनाव में बुरी तरह पराजय का सामना करना पड़ा है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 23:26

comments powered by Disqus