आस्ट्रेलिया की अपनी पहली यात्रा पर रक्षा मंत्री एंटनी

आस्ट्रेलिया की अपनी पहली यात्रा पर रक्षा मंत्री एंटनी

मेलबर्न : एशिया प्रशांत क्षेत्र के देशों के साथ भारत के रक्षा संबंध मजबूत करने के उद्देश्य से तीन देशों की अपनी यात्रा के तहत रक्षा मंत्री एके एंटनी आज आस्ट्रेलिया पहुंचेंगे। अपनी यात्रा के तहत एंटनी आस्ट्रेलियाई रक्षा मंत्री स्टीफन स्मिथ से आज पर्थ में मुलाकात करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक दोनों रक्षा मंत्रियों के बीच संक्षिप्त अवधि की बैठक होने का कार्यक्रम है। दोनों नेताओं के साथ-साथ भारत-आस्ट्रेलिया के अन्य अधिकारियों के बीच कल कैनबरा में भी बैठकें होने का कार्यक्रम है। एंटनी सिंगापुर, आस्ट्रेलिया और थाईलैंड के दौरे पर हैं।

गौरतलब है कि हाल ही में आस्ट्रेलियाई सरकार ने एक रक्षा श्वेत पत्र जारी कर कहा था कि भारत एक अहम रणनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक देश के रूप में उभर रहा है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 4, 2013, 13:36

comments powered by Disqus