Last Updated: Monday, March 18, 2013, 15:12
मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने यात्रा परामर्श जारी करके भारत जाने वाले अपने नागरिकों को वहां आतंकवाद, अशांति, अपराध और वाहन दुर्घटनाओं के खतरे के मद्देनजर अत्यंत सावधान रहने की सलाह दी है।
वाणिज्य और विदेश मामलों के विभाग ने गत गुरुवार को जारी परामर्श में कहा, ‘‘ भारत में आतंकवाद, अशांति, अपराध और वाहन दुर्घटनाओं का जोखिम रहता है इसलिए हम आस्ट्रेलियाई नागरिकों को भारत में अत्यंत सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं।’’
परामर्श में कहा गया, ‘‘दिल्ली, मुंबई और अन्य बड़े शहरों के सार्वजनिक स्थल खतरे के संभावित लक्ष्यों में शामिल हैं। मुख्य धर्मनिरपेक्ष और धार्मिक छुट्टियां आतंकवादी संगठनों को हमला करने का मौका या बहाना दे सकती है।’’ परामर्श में गत 13 मार्च को श्रीलंका के बेनीमा में पुलिस शिविर पर हुए आतंकवादी हमले का जिक्र करते हुए कहा गया है, ‘‘यदि आप श्रीनगर में हैं तो आपको स्थानीय अधिकारियों के निर्देशों का पालन करना चाहिए और स्थानीय मीडिया पर नज़र रखनी चाहिए।’’ पूर्वोत्तर भारत के असम, नगालैंड, त्रिपुरा और मणिपुर राज्यों में लूटपाट, अपहरण, जबरन वसूली और आतंकवाद संबंधी घटनाओं के खतरे के मद्देनजर यात्रियों से वहां जाने की योजना पर पुनर्विचार करने की सलाह दी गई है।
जम्मू कश्मीर के विषय में कहा गया है, ‘‘हम आपको जम्मू कश्मीर के लद्दाख इलाके में जाते समय बहुत सावधानी बरतने तथा जम्मू और श्रीनगर (जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग समेत) की यात्रा की योजना पर पुनर्विचार करने की सलाह देते हैं। हम आपको लगातार सशस्त्र संघषर्, आतंकवादी गतिविधियों और हिंसात्मक प्रदर्शनों के मद्देनजर राज्य के अन्य हिस्सों में यात्रा न करने की भी सलाह देते हैं। ’’ (एजेंसी)
First Published: Monday, March 18, 2013, 15:12