Last Updated: Tuesday, May 7, 2013, 12:22
मेलबर्न : भारतीय मूल के सर्जन जयंत पटेल पर ब्रिसबेन की एक अदालत में 2004 में की गई एक सर्जरी के दौरान एक मरीज को कथित रूप से गंभीर शारीरिक नुकसान पहुंचाने के लिए आज आरोप लगाया गया।
62 वर्षीय पटेल के खिलाफ अदालत में सुनवाई के दौरान यह आरोप लगाया गया। हालांकि इस दौरान पटेल अदालत में मौजूद नहीं थे। एएपी की रिपोर्ट के अनुसार पटेल पर 2004 में 65 वर्षीय इयान वोवल की सर्जरी के दौरान बिना जरूरत के उसका कोलन हटाने का आरोप लगाया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभियोजन पक्ष के वकील डेविड मेरेडिथ ने ब्रिसबेन जिला अदालत में पटेल के खिलाफ अभियोग पेश किया। मामले की सुनवाई सितंबर के आखिर में होगी और इसके तीन सप्ताह तक चलने की संभावना है। एक अन्य मामले में अदालत ने 13 मार्च को पटेल को मेर्विन मोरिस की हत्या के आरोप से मुक्त कर दिया था। पटेल ने मोरिस के गुर्दे में रक्तस्राव के इलाज के लिए उसकी आंत का एक हिस्सा हटाया था, जिसके तीन सप्ताह बाद 14 जून 2003 को उसकी मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 7, 2013, 12:22