Last Updated: Tuesday, October 2, 2012, 12:33
नई दिल्ली: आस्ट्रेलिया में बीते साल नशे में धुत एक लड़की के साथ बलत्कार के मामले में एक भारतीय टैक्सी चालक को दोषी करार दिया गया है।
पंजाब से ताल्लुक रखने वाले सनवीर जस्सर पर आरोप था कि उसने बीते साल 12 अप्रैल को ब्रिस्बेन शहर में अपनी कैब के पीछे थाई मूल की छात्रा के साथ बलात्कार किया। अदालत ने उसे इस मामले में दोषी करार दिया।
ब्रिस्बेन जिला अदालत में चार घंटे की सुनवाई के बाद जस्सर को 27 साल की लड़की के साथ बलात्कार का दोषी करार दिया गया।
अदालत ने पाया कि जस्सर ने घटना वाले दिन पहले पीड़िता के दो मित्रों को उनके घर पर छोड़ा और फिर वह कैब को स्टोरी ब्रिज के नीचे ले गया। यहां पर उसने कैब के पीछे इस युवती के साथ बलात्कार किया। यह युवती नशे की हालत में थी।
इस लड़की ने अदालत को बताया कि वह उसके साथियों ने टैक्सी पकड़ने से पहले शराब पी थी। अभियोजन पक्ष के वकील रॉन स्वानविक ने अदालत से कहा कि जस्सर को छह साल की सजा मिलनी चाहिए। न्यायाधीश टेरी मार्टिन मंगलवार को ही जस्सर को सजा सुना सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 2, 2012, 12:33