इंडोनेशिया में जातीय हिंसा में 14 की मौत

इंडोनेशिया में जातीय हिंसा में 14 की मौत

जकार्ता : इंडोनेशिया के पश्चिमी हिस्से में भड़की जातीय हिंसा में 14 लोग मारे गए हैं। इसके बाद सैकड़ों पुलिसकर्मियों और सैनिकों की तैनाती की गई है। राष्ट्रीय पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल बॉय राफिल अमार ने बताया कि रविवार को लामपुंग प्रांत बालीनुरागा में हुई झड़प में चार लोग मारे गए। सोमवार और मंगलवार को हिंसा में मरने वालों की संख्या 14 हो गई।

उन्होंने कहा कि यौन उत्पीड़न के मामले को लेकर दो समुदायों में हिंसा की शुरुआत हुई। अमार ने कहा कि नौ लोग अस्पताल में भर्ती हैं और 1,300 लोग बेघर हो गए हैं। प्रशासन ने स्थिति पर नियंत्रण के लिए सैकड़ों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 31, 2012, 14:12

comments powered by Disqus