Last Updated: Monday, April 16, 2012, 13:29
जकार्ता : इंडोनेशिया में सुमात्रा द्वीप के तट पर सोमवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप का झटका आया लेकिन किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। मौसमविज्ञान एवं भूभौतिकी संस्थान ने कहा कि असेह प्रांत में सिमेउलुइ द्वीप के दक्षिणपश्चिम में करीब 470 किमी की दूरी पर समुद्र के 10 किमी नीचे यह भूकंप स्थानीय समयानुसार शाम पौने पांच बजे आया।
असेह प्रांत में बुधवार को भी भूकंप के दो जबर्दस्त झटके आये थे। जिसके बाद सुनामी अलर्ट जारी किया गया था। असेह प्रांत में आज का भूकंप का झटका महसूस नहीं किया गया जबकि पिछले सप्ताह भूकंप के झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए थे।
(एजेंसी)
First Published: Monday, April 16, 2012, 18:59