Last Updated: Thursday, September 29, 2011, 06:46
ज़ी न्यूज़ ब्यूरो इंडोनेशिया: इंडोनेशिया में एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया है. विमान में 15 यात्री और चालक दल के 3 सदस्य सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसे में सभी 18 लोगों की मौत हो गई है.
अधिकारियों के मुताबिक यह हादसा सुमात्रा में ये है. कासा- 212 नंबर वाला यह विमान उत्तरी सुमात्रा के मेदान से आचे प्रांत की ओर जा रहा था. स्थानीय समय के मुताबिक विमान को सुबह 8 बजे उतरना था. लेकिन इस बीच विमान का एयर ट्रैपिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया. अभी यह पता नहीं चल सका है कि विमान पर कोई विदेशी नागरिक सवार था या नहीं.
हाल ही में नेपाल में हुए एक विमान दुर्घटना में 19 लोग मारे गए थे जिसमे 10 भारतीय थे.
First Published: Thursday, September 29, 2011, 12:16