Last Updated: Wednesday, November 28, 2012, 19:23

जकार्ता : अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण का कहना है कि पूर्वी इंडोनेशिया के तटवर्ती भाग में आज 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। इंडोनेशिया की मीटिरियोलॉजी, जिओफिजिक्स और क्लाइमेटोलॉजी एजेंसी ने पहले कहा था कि भूकंप की तीव्रता 6.3 है और उसकी गहराई 12 किलोमीटर है।
उसने सुनामी संबंधी कोई चेतावनी जारी नहीं की।अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग का कहना है कि भूकंप दोपहर दो बजकर 26 मिनट पर आया और उसकी गहराई 55 किलोमीटर थी।
इंडोनेशियाई एजेंसी के तकनीकी प्रमुख सुहारजोनो का कहना है कि हल्के झटके लगने की खबरें आयी हैं लेकिन फिलहाल कहीं से भी जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इंडोनेशिया परि प्रशांत मेखला पर स्थित है जहां दुनिया में सबसे ज्यादा भूकंपीय और ज्वालामुखी संबंधी घटनाएं होती हैं । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 28, 2012, 19:23