इंडोनेशिया में 6.3 की तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में 6.3 की तीव्रता का भूकंप

जकार्ता : अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा है कि सोमवार शाम को दक्षिणपूर्वी इंडोनेशिया के तट पर रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता वाला भूकंप आया।

उसने कहा कि शाम छह बजकर 43 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र अमबोन कस्बे के दक्षिण पूर्व में बांदा समुद्र में था। यह 34 किलोमीटर की गहराई में था।

भौगोलिक लिहाज से इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के ‘रिंग ऑफ फायर’ के अंतर्गत आता है जहां महाद्वीपीय प्लेटे एक दूसरे से टकराती हैं। इसकी वजह से भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी फटते हैं। (एजेंसी)

First Published: Monday, October 8, 2012, 21:50

comments powered by Disqus