इंडो-यूएस डॉक्टर को ओबामा ने चुना व्हाइट हाउस फेलो

इंडो-यूएस डॉक्टर को ओबामा ने चुना व्हाइट हाउस फेलो

शारलट (उत्तरी कैरोलीना) : भारतीय-अमेरिकी न्यूरोसर्जन आनंद वीरावागु भी उन 15 लोगों में शामिल हैं जिन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने व्हाइट हाउस फेलो चुना है।

स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण ले रहे न्यूरोसर्जन आनंद हाल ही में पालो अल्टो वेटरन्स अफेयर्स अस्पताल में रेजिडेंट न्यूरोसर्जन की भूमिका निभा चुके हैं। इस अस्पताल में अफगानिस्तान से लौटने वाले सैनिकों का उपचार किया जाता है।

आनंद ने दिमाग के घातक ट्यूमर ग्लीब्लासटोमा मल्टीफार्म के इलाज की बेहतर रेडियोथेरेपी इजाद की है। इसके अलावा उन्होंने 50 से भी अधिक वैज्ञानिक पत्रों और हफिंगटन पोस्ट के लिये भी लिखा है। व्हाइट हाउस के बयान में कहा गया है कि इस साल उन्हें ‘गोल्ड फाउंडेशन ह्यूमैनिज्म’ और ‘एक्सेलेंस इन टीचिंग’ सम्मान से नवाजा गया है।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति लिंकन बी जॉनसन ने वर्ष 1964 में व्हाइट हाउस फेलो कार्यक्रम शुरू किया था। इसके तहत चुने जाने के लिये पेशेवर स्तर पर बड़ी उपलब्धि हासिल करना, नेतृत्व क्षमता का प्रदर्शन और लोकसेवा के क्षेत्र में योगदान पर ध्यान दिया जाता है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, September 5, 2012, 15:22

comments powered by Disqus