`इंडो-यूएस नौसेना संबंध ‘बेहतर मुकाम’ पर`

`इंडो-यूएस नौसेना संबंध ‘बेहतर मुकाम’ पर`

वाशिंगटन : उपराष्ट्रपति जो बायडन की भारत यात्रा से पहले अमेरिका के शीर्ष नौसेना कमांडर ने कहा है कि दोनों देशों की नौसेना के संबंध ‘बेहतर मुकाम’ पर पहुंच गए हैं क्योंकि दोनों समन्वित अभियान चला रहे हैं।

चीफ ऑफ नेवल ऑपरेशंस एडमिरल जॉनथन डब्ल्यू. ग्रीनर्ट ने नौसेना के बीच के संबंधों को ‘मजबूत और प्रगतिशील’ बताते हुए कहा कि द्विपक्षीय युद्धाभ्यास करीब एक दशक पहले से उस मुकाम को पार कर चुका है जब ‘दो पोत टॉर्च जलाकर सिग्नल देते थे, अब समन्वित अभियान होते हैं हवा में भी और पानी के भीतर भी।’

एशिया प्रशांत क्षेत्र में अमेरिका द्वारा अपनी रणनीति का पुनर्संतुलन करने के मामले में कल पूछे गए सवाल पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘और ऐसे में आपके संबंध बेहतर मुकाम पर होते हैं, जब आप एक साथी के साथ पानी के भीतर काम कर सकते हैं और खुद को आश्वस्त कर सकते हैं कि आप एक-दूसरे से नहीं टकराएंगे, और भारतीय नौसेना के साथ हम इसी स्तर पर हैं।’ उनकी टिप्पणी सोमवार से शुरू हो रही उपराष्ट्रपति बायडन की भारत यात्रा से पहले आयी है। बायडन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित अन्य शीर्ष नेताओं से भेंट करेंगे।

हालांकि ग्रीनर्ट ने कहा कि दोनों पक्षों में कुछ ‘मुद्दा’ होने के कारण भारत-अमेरिका मालाबार नौसेना अभ्यास को छोटा कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘हमारे कुछ मुद्दों के कारण इसे थोड़ा छोटा करना पड़ा.. लेकिन हमने अभ्यास रद्द नहीं किया और हमने इसे बेहतर और जटिल रखा।’ उन्होंने कहा कि बस यह पहले जितना लंबा नहीं रहा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 22:47

comments powered by Disqus