'इंडो-यूएस रक्षा संबंधों के पीछे हथियारों की बिक्री नहीं' - Zee News हिंदी

'इंडो-यूएस रक्षा संबंधों के पीछे हथियारों की बिक्री नहीं'

वाशिंगटन : पेंटागन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत के साथ अमेरिका के मजबूत और गहरे रक्षा संबंध किसी हथियार बिक्री पर निर्भर नहीं है बल्कि विश्व की दो सबसे बड़े लोकतांत्रिक देशों के बीच ये संबंध समान हित और उद्देश्यों पर आधारित हैं।

 

दक्षिण और दक्षिण पूर्व एशिया के लिए अमेरिका के उप सहायक रक्षा मंत्री राबर्ट स्कर ने कहा, ‘रक्षा व्यापार निश्चित रूप से द्विपक्षीय संबंधों का हिस्सा है लेकिन उस संबंध का मूल किसी हथियार बिक्री नहीं है। यह हमारे समान हित, समान उद्देश्य और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों पर आधारित है। हिंद महासागर में समुद्री सुरक्षा के मामले में हमारे हित सामान्य हैं। दोनों देशों के वैश्विक हित भी एकसमान है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 14, 2012, 22:07

comments powered by Disqus