इंडो-यूएस संबंधों को मिला बेहतर मुकाम - Zee News हिंदी

इंडो-यूएस संबंधों को मिला बेहतर मुकाम



वाशिंगटन : अमेरिकी उप विदेश मंत्री विलियम बर्न्‍स ने कहा है कि भारत और अमेरिका के संबंधों ने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जिसमें दोनों देश मिलकर काम करके पूरे विश्व का भविष्य संवार सकते हैं।

 

बर्न्‍स ने अमेरिका में भारत की नई राजदूत निरुपमा राव के सम्मान में प्रतिनिधि सभा में भारतीय गुट एवं भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में कहा, ‘अमेरिका और भारत के संबंधों ने एक महान स्तर हासिल कर लिया है। आपके सहयोग और कांग्रेस में हमारे सहयोगियों के सहयोग से दोनों देश न केवल अपने समाज बल्कि पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय एवं हमारे समक्ष आने वाली सदी के अच्छे भविष्य को आकार दे सकते हैं।’

 

बर्न्‍स के अगले महीने भारत की यात्रा पर जाने की संभावना है। इस दौरान वह अपने भारतीय समकक्षों से वृहद मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यात्रा की औपचारिक तिथि अभी तय नहीं की गई है। उन्होंने भारत के पाकिस्तान के साथ संबंधों को सुधारने में निरुपमा की भूमिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक असाधारण राजनयिक हैं। उन्होंने कहा, ‘विदेश सचिव के रूप में भारत की सबसे वरिष्ठ विदेश विभाग में सबसे वरिष्ठ राजनयिक निरुपमा ने अमेरिका-भारत के संबंधों के मामले में हमारी ओर से उठाए गए प्रत्येक कदम में मदद की।’ (एजेंसी)

First Published: Friday, December 2, 2011, 17:27

comments powered by Disqus