इक्वाडोर दूतावास में एक साल तक रहेंगे असांजे

इक्वाडोर दूतावास में एक साल तक रहेंगे असांजे

इक्वाडोर दूतावास में एक साल तक रहेंगे असांजे लंदन : लंदन में पहले ही करीब 100 दिन अलग-थलग रहकर बिता चुके विकीलीक्स के संस्थापक जुलियन असांजे ने संभावना जताई है कि उन्हें यहां इक्वाडोर के दूतावास में ‘सालभर तक रहना’ पड़ सकता है।

बीबीसी की खबर के मुताबिक असांजे ने कई सप्ताह तक चुप रहने के बाद इक्वाडोर में प्रसारित साक्षात्कार में कहा, मैं छह से 12 महीने तक यहां पर रह सकता हूं। स्वीडन में यौन उत्पीड़न के मामलों में प्रत्यर्पण के बचने के लिए संघर्ष कर रहे असांजे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके संघर्ष का समाधान कूटनीति के जरिए हो जायेगा।

उन्होंने कहा, मैं समझता हूं कि स्थिति का समाधान कूटनीति के जरिए निकल सकता है या किसी ऐसी वैश्विक घटना के जरिए जिसकी हम भविष्यवाणी नहीं कर सकते जैसे ईरान के साथ युद्ध, अमेरिकी चुनाव या स्वीडन की सरकार मामले को वापस ले लें। (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 18:46

comments powered by Disqus