Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 17:14
गाजा सिटी : गाजा में रविवार को तड़के ताजा इजराइली हवाई हमले में 12 साल के एक बच्चा समेत तीन फलस्तीनियों की मौत हो गई जिससे पिछले 48 घंटे के अंदर से हमलों में अबतक 18 लोगों की मौत हुई एवं रणनीतिक संघर्ष विराम की हमास की उम्मीद चकनाचूर हो गयी है।
नवीनतम इजराइली हमला गाजा सिटी के उत्तरपूर्व इलाके में हुआ। इस हमले में 60 साल का एक असैनिक मारा गया। इससे कुछ घंटे पहले थोड़ी ही दूर पर स्थित जबलिया शरणार्थी शिविर में एक 12 साल का बच्चा इजराइली हमले में मारा गया।
हिंसा की ताजा लहर शुक्रवार के अपराह्न में तब शुरू हुई जब इस्राइली हमले में पोपुलर रेजिस्टेंस कमीटीज का एक नेता की मौत हो गई। इससे सरहद के आर-पार हमलों की शुरूआत हुई जिसमें 15 फलस्तीनी मारे गए। उधर फलस्तीनियों ने इस्राइल पर शुक्रवार और कल करीब 100 रॉकेट दागे।
यूरोपीय संघ और अमेरिका ने दोनों पक्षों से शांति बहाल करने की अपील की है लेकिन फलस्तीनियों ने बदला लेने का संकल्प लिया है जबकि इजराइल ने अपने नागरिकों पर हमला होने पर पलटवार की धमकी दी है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 22:44