इजराइल को मुंहतोड़ जवाब देगा ईरान: खुमैनी

इजराइल को मुंहतोड़ जवाब देगा ईरान: खुमैनी

तेहरान : यदि इजराइल ईरान पर हमला करता है तो ईरान भी इसका जवाबी हमला करेगा। यह बात ईरान के सुप्रीम कमांडर अयातुल्ला खुमैनी ने कही है। उन्होंने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का यह शक कि ईरान परमाणु हथियार बना रहा है एक ‘झूठ’ पर आधारित है। उन्होंने कहा कि उनके देश पर लगाये गये प्रतिबंध असरदार नहीं है।

ईरान इस्लामी गणराज्य के संस्थापक अयातुल्ला रुहोल्ला खमेनेई की पुण्यतिथि पर खुमैनी के भाषण को सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित किया गया। इसमें ईरान द्वारा अपने परमाणु कार्यक्रम में कटौती करने का कोई जिक्र नहीं था। इसके बजाय भाषण में इजराइल और अमेरिका के लिये चुनौती के स्वर थे।

उन्होंने कहा, यदि इजराइली कोई भी गलत कदम उठाते हैं तो यह उनके सिर पर बिजली की तरह वापस जाकर गिरेगा। खुमैनी ने कहा कि अपने सहयोगी के तौर पर मिस्र के अपदस्थ राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक को खोने के बाद इजराइल स्वयं को कमजोर और डरा हुआ महसूस कर रहा है।

उन्होंने कहा, राजनीतिक हल्कों और मीडिया में परमाणु संपन्न ईरान से खतरे की बात हो रही है। यह झूठ है और वे धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा, उन्हें जिससे डर लग रहा है, और लगना चाहिये वह है ईस्लामी ईरान न कि परमाणु संपन्न ईरान। (एजेंसी)

First Published: Sunday, June 3, 2012, 18:42

comments powered by Disqus