'इजराइल-फलस्तीन विवाद जल्द हल हो' - Zee News हिंदी

'इजराइल-फलस्तीन विवाद जल्द हल हो'

 

संयुक्त राष्ट्र : पश्चिम एशिया में फिर से हिंसा भड़कने पर चिंता जाहिर करते हुए भारत ने इजराइल और फलस्तीन के बीच विवाद का समाधान जल्द किए जाने का आह्वान किया है। भारत ने कहा है कि फलस्तीनीयों को यह अहसास नहीं कराना चाहिए कि वे हाशिए पर हैं।

 

पश्चिम एशिया के हालात पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करते हुए भारतीय राजदूत हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इजराइल-फलस्तीन विवाद सहित अरब-इजराइल विवाद के समाधान के बिना पश्चिम एशिया और उत्तर अफ्रीका में पर्याप्त रूप से विकास नहीं हो सकता।

 

इस महीने अध्यक्षता कर रहे ब्रिटेन की ओर से सोमवार को आयोजित एक उच्च-स्तरीय बैठक के दौरान पुरी ने कहा, इजराइल-फलस्तीन समस्या को शोर में खो जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती। यदि फलस्तीन के लोगों को इस बात का अहसास होता है कि वह हाशिए पर हैं और उनके दुखों की ओर से किसी का ध्यान नहीं है तो हम निश्चित तौर पर हिंसा का जोखिम पैदा कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 13, 2012, 18:11

comments powered by Disqus