इजरायली वायुसेना का गाजा पर जवाबी हमला

इजरायली वायुसेना का गाजा पर जवाबी हमला

गाजा सिटी : सीमा पार से दक्षिणी इजरायल पर रॉकेटों के हमलों के कुछ ही घंटों बाद इजरायली वायुसेना ने आज सुबह गाजा पट्टी पर जवाबी हमला किया।

सेना ने कहा कि ये हमले मंगलवार की रात गाजा पट्टी में उग्रवादियों द्वारा दक्षिणी इजरायल पर किए गए रॉकेट हमलों के जवाब में किए गए। मंगलवार रात हुए रॉकेट हमलों में दक्षिणी इजरायल के एक घर के निकट विस्फोट हुआ था। जवाबी हमले के बारे में फलस्तीनी चिकित्सकों और सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि यह हमला गाजा सिटी के दक्षिणी भाग में स्थित हमास के एक सुरक्षा स्थल पर किया गया था। उन्होंने कहा कि इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ।

इस्राइली सेना की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘विमान का लक्ष्य उत्तरी गाजा पट्टी पर एक उग्रवादी गतिविधि स्थल था। उस स्थान पर सीधे हमले की पुष्टि हो गई।’ सेना ने कहा, ‘दक्षिणी इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले के जवाब में इस स्थल को निशाना बनाया गया।’ सेना के बयान के अनुसार, सुबह इजरायल विमान ने उत्तरी गाजा पट्टी में एक उग्रवादी गतिविधि स्थल पर हमला किया।

मंगलवर की रात दक्षिणी इजरायल में राकेट दागा गया था जो एक मकान के समीप गिरा था। इस विस्फोट में कोई हताहत नहीं हुआ था। सीमा पर दो दिन हिंसा में कमी के बाद यह हमला किया गया था। रविवार को दक्षिणी इजरायल पर पांच रॉकेट दागे गए। ये हमले बीते सात अक्टूबर को इस्राइल की ओर से किए गए हवाई हमलों की प्रतिक्रिया थी। इस्राइल के एक हमले में दक्षिणी गाजा पट्टी के रफाह शहर में दो सलाफियों को निशाना बनाया गया था। इनमें से एक सलाफी की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया था।

इस हमले में पांच बच्चे और तीन व्यस्क भी घायल हो गए थे। इसके जवाब में हमास और इस्लामिक जेहाद के उग्रवादियों ने इस्राइल पर रॉकेट हमले किए।

पिछली बार हमास उग्रवादियों ने जून में इस्राइल पर 150 से भी अधिक रॉकेट दागे थे। इन हमलों में पांच लोग घायल हो गए थे। इस्राइल ने भी इसके जवाब में हवाई हमले किए थे जिसमें 15 फलस्तीनी मारे गए थे।

इस्राइली सेना के अनुसार, इस साल की शुरूआत से अब तक गाजा से उग्रवादी दक्षिणी इस्राइल पर 505 से ज्यादा रॉकेट हमले कर चुके हैं। इनमें से 45 से अधिक हमले तो इसी माह किए गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 18, 2012, 09:23

comments powered by Disqus