इजरायल और फलस्तीन से संघर्ष विराम का आह्वान

इजरायल और फलस्तीन से संघर्ष विराम का आह्वान

इजरायल और फलस्तीन से संघर्ष विराम का आह्वानसंयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने इस्राइल और हमास से संघर्ष विराम के लिए मिस्र के साथ मिलकर काम करने का आह्वान किया है। बान ने रविवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि वह संघर्ष विराम प्रयासों का समर्थन करने के लिए उस क्षेत्र में जा रहे हैं,लेकिन उनके कार्यालय ने यह नहीं बताया कि क्या वह रवाना हो चुके हैं और उनका क्या कार्यक्रम होगा।

बहरहाल, इस्राइली मीडिया ने खबर दी कि वह यरूशलम जाएंगे जबकि फलस्तीनी राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने कहा कि बान फलस्तीनी क्षेत्र में भी जाएंगे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि उन्हें इस खबर से बहुत दुख हुआ कि गाजा पर इजरायली हवाई हमले में एक फलस्तीनी परिवार के दस सदस्य मारे गए। उन्होंने कहा कि वह इजरायल में गाजा से रॉकेट दागे जाने को लेकर भी चिंतित हैं।

बान ने कहा कि यह अवश्य ही रूकना चाहिए। मैं दोनों पक्षों से तत्काल संघर्ष विराम के लिए मिस्र की अगुवाई में हो रहे प्रयासों में सहयोग करने की जोरदार अपील करता हूं। संघर्ष तेज होने से प्रभावित आबादी की मुश्किलें निश्चित तौर पर बढ़ेगी और इसे हर हाल में रोका जाना चाहिए।

गाजा पर इजरायली हवाई हमले में कल 23 और फलस्तीनी मारे गए। मिस्र संघर्ष विराम के लिए जी जान से प्रयासरत है। फलस्तीनी अधिकारियों ने कहा कि आज कोई समझौता हो सकता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, November 19, 2012, 09:41

comments powered by Disqus