Last Updated: Tuesday, July 16, 2013, 09:37

जेरुसलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि ईरान परमाणु हथियार बनाने के करीब आता जा रहा है जो विश्व समुदाय के लिए चिंता की बात है। उन्होंने चेतावनी भरे स्वर में कहा कि उनका देश इस पर रोक लगाने के लिए तेहरान के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही कर सकता है, भले अमेरिका कुछ करे या न करे।
एक समाचार चैनल के अनुसार, अमेरिकी समाचार चैनल ने रविवार को नेतन्याहू के हवाले से कहा कि वे खतरे की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। उन्होंने अभी इसे लांघा नहीं है। नेतन्याहू ने आगे कहा कि वे बम बनाने के बहुत करीब पहुंचते जा रहे हैं। तथा उन्हें बहुत स्पष्ट शब्दों में यह बताना होगा कि उन्हें ऐसा नहीं करने दिया जाएगा।
नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल ने वाशिंगटन से भी कम समय दिया है तथा ईरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम को रोकने के लिए तय समय पर एकतरफा कार्यवाही कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 16, 2013, 09:37