Last Updated: Monday, May 27, 2013, 10:38

दक्षिणी शुनेह (जॉर्डन) : इजरायल के राष्ट्रपति ने इजरायल और फलस्तीन के नेताओं से मतभेद भुलाकर शांति वार्ता बहाल करने की अपील करते हुए कहा है कि दोनों ही पक्षों को यह मौका गंवाना नहीं चाहिए। राष्ट्रपति शिमोन पेरेज ने यहां आए पश्चिम एशिया के नेताओं से यह आग्रह किया। ये नेता जॉर्डन में मृत सागर के तट के पास, जिनीवा स्थित ‘वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम’ द्वारा आयोजित एक बैठक के लिए यहां आए हैं।
इस बैठक में इजरायल और फलस्तीन के नेताओं की दुर्लभ एवं आमने सामने की वार्ता हुई, जिसमें अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी भी थे। केरी पिछले दो महीने से इन दोनों देशों में शांति वार्ता को पुन: शुरू कराने को लेकर काफी गंभीर थे।
पेरेज ने जॉर्डन में संवाददाताओं से कहा कि हम इस मौके को गंवा नहीं सकते क्योंकि इससे ही निराशा भरा माहौल दूर होगा। अब तक के अनुभव के आधार पर मुझे विश्वास है कि हम इन परिस्थितियों से जरूर उबरेंगे। इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। फलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास भी इस बात से सहमत दिखे। उन्होंने कहा कि बहुत हो गया। दो देश वाले समाधान से हमारे युवाओं का भरोसा खत्म होने लगा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, May 27, 2013, 10:38