इजरायल जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार : नेतन्याहू

इजरायल जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार : नेतन्याहू

इजरायल जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार : नेतन्याहू यरूशलम : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को चेतावनी दी कि गाजा पट्टी से हो रहे राकेट हमलों को देखते हुए उनका प्रशासन अपनी कार्रवाई के लिए तैयार है।

इस बीच इजरायली विमानों द्वारा गाजा पट्टी में आज किए गए हमले में छह फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गयी जबकि 32 अन्य घायल हो गए। इसके पहले आतंकवादियों ने कल रात करीब 50 राकेट इजरायल पर दागे थे। उन हमलों में चार सैनिक घायल हो गए थे।

नेतन्याहू ने मंत्रिमंडल की साप्ताहिक बैठक में अपने सख्त रुख का इजहार किया। उन्होंने कहा कि इजरायली रक्षा बल उचित जवाब दे रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवादी संगठनों को करारा जवाब दिया जा रहा है और उनका देश चुप नहीं बैठेगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 11, 2012, 21:55

comments powered by Disqus