Last Updated: Friday, July 13, 2012, 20:48

न्यूयार्क : इजरायल के दो प्रत्रकारों ने आरोप लगाया है कि उनकी देश की खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान के पांच परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या की है। पत्रकारों ने इसका खुलासा अपनी नई पुस्तक में किया है।
पत्रकारों की पुस्तक ‘ स्पाइज अगेंस्ट अर्मागेडॉन : इनसाइड इजरायल सेकरेट वार्स’ में वैज्ञानिकों की हत्या का खुलासा होने के बाद ईरान के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व में गुस्से का माहौल है।
इस पुस्तक के लेखक योस्सी मेलमैन सैन्य एवं खुफिया पत्रकार हैं जबकि दूसरे लेखक डैन रवीव राजनीतिक पत्रकार हैं।
समाचार पत्र ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के मुताबिक पुस्तक में दोनों पत्रकार लेखकों ने कहा है कि पिछले पांच वर्षों में ईरान के पांच वैज्ञानिकों की हत्या हुई है और इसकी पूरी आशंका है कि ये सभी हत्याएं खुफिया एजेंसी मोसाद की ओर से नियुक्त पारसी यहूदियों ने की।
इजरायल ने अब तक पत्रकारों के इस खुलासे की न तो पुष्टि की है और न ही इससे इंकार किया है।
उल्लेखनीय है कि ईरान अपने वैज्ञानिकों की हत्या कराने का आरोप इजरायल पर लगाता आया है जबकि इजरायल ने इस तरह की हत्याओं से हमेशा इंकार किया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 13, 2012, 20:48