Last Updated: Sunday, November 18, 2012, 22:21

गाजा सिटी : इजरायल ने रविवार को पांचवे दिन भी जमीन और समुद्र से गाजा में मिसाइलें दागी, जिसमें कम से कम तीन बच्चों की मौत हो गई।
इन हमलों में मीडिया संगठनों को निशाना बनाया गया और गाजा को मध्ययुग में धकेलने की धमकी दी गई।
कम से कम आठ फलस्तीनी पत्रकार उस वक्त घायल हो गए जब स्थानीय मीडिया संगठनों के कार्यालयों पर मिसाइलें दागी गईं। इन हमलों में करीब 60 लोगों की मौत पहले ही हो चुकी है।
पहले दौर के हमले में अरब अल कुद्स टीवी नेटवर्क की एक इमारत नष्ट हो गई जबकि दूसरे दौर में स्काई न्यूज, अल अरबिया और हमास संचालित आधिकारिक चैनल अल अक्सा टीवी के कार्यालयों पर हमला हुआ।
हमले में एक फलस्तीनी पत्रकार घायल हो गया।
रूसी टीवी नेटवर्क रसा नेटवर्क ने बताया कि उसका कार्यालय जिस इमारत में मौजूद है उसे भी नुकसान पहुंचा है।
इस बीच, चिकित्साकर्मियों ने बताया कि मध्य गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर हुए हमले में तीन बच्चे मारे गए हैं जिनमें एक 18 महीने का बच्चा भी शामिल है।
एक ही परिवार के दो बच्चे भी इस हमले में मारे गए हैं। हमलों में 12 लोग घायल भी हुए हैं।
दिन के वक्त गाजा पट्टी में एक अन्य हमले में दो महिलाएं सहित तीन अन्य लोग मारे गए।
इस बीच, संघर्ष विराम के लिए मिस्र की कोशिशों का समर्थन करने के लिए फ्रांस के शीर्ष राजनयिक लॉरेंट फेबीयस भी क्षेत्र में पहुंच गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि संघर्ष विराम के लिए कोशिशें जारी हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 18, 2012, 22:21