इजरायल पर मुशर्रफ का सुझाव खारिज - Zee News हिंदी

इजरायल पर मुशर्रफ का सुझाव खारिज

इस्लामाबाद : पाकिस्तान सरकार ने यहूदी राष्ट्र इजरायल के साथ संबंध स्थापित करने के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा कोई कदम उठाने की संभावना ही नहीं है क्योंकि वह इस यहूदी राष्ट्र को मान्यता ही नहीं देता।

 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने एक संवाददाता सम्मेलन कहा, ‘हमारा इजरायल के साथ कोई संबंध नहीं है क्योंकि हम इजरायल को मान्यता नहीं देते। न ही ऐसा करने पर विचार कर रहे हैं।’ हाल ही में मुशर्रफ की ओर से इजरायल के साथ संबंध स्थापित करने की सलाह के बारे में एक सवाल के जवाब में बासित ने यह बातें कहीं। मुशर्रफ ने कहा था कि इससे कश्मीर जैसे मुद्दों पर इजरायल द्वारा हमेशा भारत का पक्ष लेने जैसे कदमों को प्रभावित करने में मदद मिलेगी। मुस्लिम बहुल पाकिस्तान का यहूदी राष्ट्र इजरायल के साथ संबंध होना एक संवेदनशील मुद्दा है और इजरायल के साथ भारत के बढ़ते संबंध उसके लिए चिंता का विषय भी है।

 

पाकिस्तान की दक्षिणपंथी मीडिया में कई टिप्पणीकार अक्सर देश की समस्याओं के लिए भारत और इजरायल की खुफिया एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराते हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान परमाणु प्रौद्योगिकी के शांतिपूर्ण प्रयोग के ईरान के अधिकारों का सम्मान करता है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 12, 2012, 21:09

comments powered by Disqus